फोटोशूट एक्टिविटी 'नूर' में दिखा रिच क्लास हैवी जूलरी और डिज़ाइनर आउटफिट्स का मिक्स कॉम्बिनेशन 

मॉडल्स ने ट्रेडिशनल लुक में शोकेस की लेटेस्ट जूलरी रेंज, अपकमिंग फैशन व स्टाइलिंग ट्रेंड्स हुए एक्सप्लोर। 

Dec 22, 2023 - 20:19
 0
फोटोशूट एक्टिविटी 'नूर' में दिखा रिच क्लास हैवी जूलरी और डिज़ाइनर आउटफिट्स का मिक्स कॉम्बिनेशन 
फोटोशूट एक्टिविटी 'नूर' में दिखा रिच क्लास हैवी जूलरी और डिज़ाइनर आउटफिट्स का मिक्स कॉम्बिनेशन 

चमकते दमकते चेहरे, खूबसूरती से भरपूर मॉडल्स की झलक। मौका था राजधानी जयपुर में बुधवार को चौड़ा रास्ता स्थित अलूदा हाउस में दी वेलवेट बॉक्स वेडिंग एसेंशियल की ओर से आयोजित किए जा रहे ब्राइडल सीजन थीम बेस्ड कंसेप्चुअल फोटोशूट एक्टिविटी "नूर ए टेल ऑफ ब्राइडल अफेयर" का। जिसमें शहर की पांच प्रोफेशनल मॉडल्स ने हैवी रिच क्लास जूलरी और ट्रेडिशनल अटायर में लेटेस्ट ब्राइडल फैशन जूलरी को शोकेस किया। 

आयोजक निकिता कोठारी और ऋषभ बज ने बताया कि यह एक कॉन्सेप्ट बेस्ड फोटोशूट एक्टिविटी है। जिसके द्वारा 2024 में आने वाले जूलरी, मेकअप और फैशन के नए ट्रेंड्स को एक्सपोज किया गया है। शहर की पांच प्रोफेशनल मॉडल्स ने एक्सक्लूसिव जूलरी की रेंज को प्रस्तुत किया है। इस एक्सक्लूसिव जूलरी रेंज के बेसिस पर ब्राइड को मेकअप, जूलरी और फैशन के कई सारे ऑप्शंस प्रोवाइड करवाए जाएंगे। इस शूट के माध्यम से ब्राइड की स्टाइलिंग, फैशन, मेकअप, जूलरी सिलेक्शन इत्यादि के बारे में जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जा सके। साथ ही वर्तमान में चल रहे लेटेस्ट ट्रेंड्स और कांसेप्ट से अपडेट रखा जाएगा। 

उन्होंने आगे बताया कि इस फोटोशूट में मॉडल्स का निखरता हुआ मेकअप, फैशन स्टाइलिंग और जूलरी कलेक्शन निकिता कोठारी द्वारा किया गया है। मॉडल्स का फोटोशूट फैशन कर्मा के शुभम सोनी और उनकी टीम द्वारा किया गया। 

ये मॉडल्स रहीं इस शूट का हिस्सा :- प्रियांशी जैन, नीलम पालीवाल, नीलम तकियानी, अल्पिता गोयल और गुंजन शर्मा ने इस शूट में पार्टिसिपेट कर जूलरी लुक्स को रिप्रेजेंट किया।