शाहिद कपूर स्टारर 'देवा' के मेकर्स ने पब्लिक की डिमांड की पूरी, लॉन्च किया जबरदस्त 'मर्ज़ी चा मालिक' का ऑडियो

देवा के लिए लोगों का क्रेज रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसी जबरदस्त डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने नया गाना "मर्ज़ी चा मालिक" रिलीज़ कर दिया है। 

Jan 24, 2025 - 14:24
 0
शाहिद कपूर स्टारर 'देवा' के मेकर्स ने पब्लिक की डिमांड की पूरी, लॉन्च किया जबरदस्त 'मर्ज़ी चा मालिक' का ऑडियो
शाहिद कपूर स्टारर 'देवा' के मेकर्स ने पब्लिक की डिमांड की पूरी, लॉन्च किया जबरदस्त 'मर्ज़ी चा मालिक' का ऑडियो
 
जनता की मांग पर लॉन्च हुआ देवा का धमाकेदार गाना, मर्ज़ी चा मालिक!
 
जी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स की एक्शन थ्रिलर "देवा" का ट्रेलर दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा रहा है। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के दमदार प्रदर्शन और रोमांचक एक्शन सीन इसे एक शानदार सिनेमाई अनुभव बनाने का भरोसा दिलाते हैं। जैसे-जैसे फिल्म का इंतजार बढ़ता जा रहा है और दर्शकों की एक्साइटमेंट का लेवल हाई हो रहा है, मेकर्स ने अब फिल्म के एल्बम से नया गाना "मर्ज़ी चा मालिक" रिलीज़ कर दिया है।
 
देवा के लिए लोगों का क्रेज रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसी जबरदस्त डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने नया गाना "मर्ज़ी चा मालिक" रिलीज़ कर दिया है।  गाने की ऑडियो को दर्शकों की जबरदस्त मांग को देखते हुए लॉन्च किया जा रहा है। ये गाना फिल्म की पहले से ही बढ़ रही एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा देगा। पोस्टर्स पर दिखने के बाद से ही इस गाने को लेकर लोगों में काफी क्रेज बना हुआ है।
 
इसके अलावा, जब इस गाने का इस्तेमाल फिल्म के टीज़र और ट्रेलर लॉन्च इवेंट में टैलेंट्स की एंट्री के दौरान हुआ था, तब से ही लोग इसकी धुन के दीवाने हो गए हैं। अब ये गाना दर्शकों को इस एक्शन से भरपूर फिल्म के एक और दिलचस्प पहलू से रूबरू कराता है।
 
मशहूर मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी और ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई 'देवा' एक जबरदस्त और धमाकेदार एक्शन-थ्रिलर है। ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
 
https://www.instagram.com/reel/DFK1xJLBKrl/?igsh=MXVpOTF6ZG9kdXczdA== 
Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.