गुजरात की सबसे बड़ी VFX फिल्म ‘दशेरा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

Nov 5, 2025 - 12:11
Nov 5, 2025 - 12:21
 0
गुजरात की सबसे बड़ी VFX फिल्म ‘दशेरा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया पर मचा धमाल
गुजरात की सबसे बड़ी VFX फिल्म ‘दशेरा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

गुजरात की अब तक की सबसे बड़ी VFX फिल्म ‘दशेरा’ का Official Trailer 1 नवंबर को सूरत के Loop Cinemas में भव्य कार्यक्रम के साथ लॉन्च किया गया।  फिल्म के निर्देशक चिन्मय नायक और निर्माता विराज दवे की मौजूदगी में हुए इस इवेंट ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया।

जैसे ही ट्रेलर शुरू हुआ, थिएटर तालियों और जयघोष से गूंज उठा। शानदार विजुअल्स, दमदार संवाद और रहस्यमय पृष्ठभूमि संगीत ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। ट्रेलर में दिखाया गया Faith vs Fear का संघर्ष और माँ वाघमाता की दिव्य उपस्थिति, दर्शकों के दिलों में गहराई तक उतर गई।

रिलीज़ के कुछ ही घंटों में ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इसे “Gujarati Cinema का Game Changer” और “A Visual Storm” कहकर सराह रहे हैं।

‘दशेरा’ का निर्माण अष्टार फिल्म्स, महमाया स्टूडियो और 360 Eye के संयुक्त सहयोग से हुआ है। फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जहाँ दर्शक देखेंगे विश्वास और अंधकार के टकराव की दिव्य दहाड़! ?

Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.