-- देश में बने घरेलू ब्रांड के इंडियन हेरिटेज फैशन को किया शोकेस, स्वदेशी अपनाओ का दिया मैसेज।
-- दीपिका पादुकोण, एआर रहमान, रणबीर सिंह, ऐश्वर्या राय बच्चन, मामे खान, पूजा हेगड़े सहित अन्य इंटरनेशनल टॉप सेलेब्स के साथ एन्जॉय किया फेस्टिवल।
हाल ही में बीते दिनों आयोजित हुए कान्स अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2022 में राजस्थान की राजधानी जयपुर निवासी एवं पेशे से एक्ट्रेस इति आचार्य ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। इति आचार्य एक फिल्म एक्ट्रेस हैं और वह कई सारी हिंदी, इंडी और दक्षिण भाषी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
इति ने वर्ल्ड लेवल के इस ग्लोबल फेस्टिवल में पहली बार शिरकत की। जहाँ अधिकांश मशहूर हस्तियों ने अपने लिए हाई एन्ड अंतरराष्ट्रीय ब्रांड को चुना तो वहीं इति ने अपने दूसरे रेड कार्पेट के लिए डिज़ाइनर दीप्ति रेड्डी का लिलाक गाउन पहना था। इति ने इतने बड़े मंच पर देश के उत्तर पूर्व भारत में बने एक स्वदेशी ब्रांड के हेरिटेज परिधान को शोकेस कर इंडियन फैशन कल्चर और स्वदेशी अपनाओ का स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया।
इति ने बताया कि उन्होंने दीपिका पादुकोण, ग्रैमी विजेता रिकी केज, एआर रहमान, प्रसून जोशी, शेखर कपूर जैसी अन्य भारतीय हस्तियों के साथ कान्स में इंडिया पवेलियन के उद्घाटन समारोह और भारतीय उद्योग परिसंघ, कान्स के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस समारोह में वह हालीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की एक्सक्लूसिव फिल्म “टॉप गन” और “मेवरिक” की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भी उपस्थित रहीं। जेडब्ल्यू मैरियट में आयोजित हुए कान्स शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में, इति भी मुख्य अतिथियों में थीं।