मिस राजस्थान 2023 का इंटरव्यू राउंड हुआ संपन्न

Jun 20, 2023 - 18:34
 0
मिस राजस्थान 2023 का इंटरव्यू राउंड हुआ संपन्न
मिस राजस्थान 2023 का इंटरव्यू राउंड हुआ संपन्न

फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान के 25 वें संस्करण के तीन दिवसीय इंटरव्यू राउंड का समापन गोपालपुरा स्थित होटल ग्रैंड उनियारा में हुआ तीसरे दिन  के इंटरव्यू राउंड के संपन्न होने तक 70 गर्ल्स ने अपना इंटरव्यू राउंड राजस्थान के कोने कोने से पहुंच कर दिया।

आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की अब टॉप 28 कंटेस्टेंट का ऑफिशल अनाउंसमेंट किया जाएगा जिसके बाद 6 जुलाई से 6 अगस्त तक मिस राजस्थान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मिस राजस्थान की गर्ल्स को इंडिया व इंटरनेशनल लेवल के टॉप ग्रूमर्स ग्रूम व ट्रेंड करेंगे साथ ही सबटाइटल इवेंट्स का भव्य रुप में आयोजन किया जाएगा 6 अगस्त को बीएम बिरला ऑडिटोरियम में ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा ।
इंटरव्यू राउंड के आखरी दिन जूरी पैनल में मेकओवर एक्सपर्ट  मीनाक्षी सोलंकी , डॉक्टर दीपेश गोयल, न्यूट्रीशन एक्सपर्ट  कीर्ति जैन, राघव गोयल रहे।

Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.