मुम्बई में "क्वीन फैशन शो 2023" का भव्य और सफल आयोजन

May 18, 2023 - 12:58
 0
मुम्बई में "क्वीन फैशन शो 2023" का भव्य और सफल आयोजन
मुम्बई में "क्वीन फैशन शो 2023" का भव्य और सफल आयोजन
मुंबई : एमआर खान फ़िल्मस प्रोडक्शन और एमके फिल्म्स टेलीविजन प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत "क्वीन फैशन शो 2023" का भव्य और सफल आयोजन मुम्बई में किया गया जहां कई हस्तियां शामिल हुईं। निर्देशक एम आर खान, प्रोड्यूसर एमआर खान और एम के राजपूत के द्वारा आयोजित इस शो के मुख्य अतिथि बी एन तिवारी और एसीपी संजय पाटिल थे जबकि यहां नाफ़े खान सहित कई सेलेब्रटीज़ भी हाजिर रहीं।
    इस फैशन शो में लड़कियों ने रैम्प वॉक किया उनकी हौसला अफजाई की गई। साथ ही बच्चों ने भी यहां अपना हुनर दिखाया। प्रमुख अतिथि बी एन तिवारी और संजय पाटिल ने एम आर खान की कोशिशों की सराहना की और इस शो की सफलता पर उन्हें बेहद शुभकामनाएं दीं। 
     डायरेक्टर एम आर खान ने कहा कि मैंने जैसा सोचा था यह प्रोग्राम उससे भी बड़ा और कामयाब हो गया। इसमे पूरी टीम की मेहनत शामिल है। हमारे चीफ गेस्ट बी एन तिवारी और संजय पाटिल का बहुत शुक्रिया कि वे अपना कीमती समय निकाल कर यहां आए और हम सब की हिम्मत बढ़ाई।
    इस कार्यक्रम में एम आर खान की फ़िल्म देखना" का पोस्टर भी लॉन्च किया गया
। साथ ही इस का टीज़र भी दिखाया गया जिसे सभी ने सराहा। एमआर खान फ़िल्मस प्रोडक्शन और एमके फिल्म टेलीविजन प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म के निर्देशक एम आर खान, के अली खान प्रोड्यूसर एमआर खान और एम के राजपूत, सह निर्माता राकेश लाल, शालू सिंह, गीतकार मोहम्मद राशिद खान, जानवी, कहानीकार मोहम्मद राशिद खान, डीओपी मोहसिन शेख, प्रदीप गोस्वामी, संगीतकार गुरदास म्युज़िक वाला, एडिटर अनिल गुप्ता, सिंगर सृष्टि चक्रवर्ती, एसोसिएट डायरेक्टर रिहाना खान हैं। साथ ही यहां एमआर खान की अपकमिंग फ़िल्म "सुन" का पोस्टर भी अनवील किया गया।
     एसोसिएट डायरेक्टर रेहाना खान ने बताया कि देखना और सुन यह दोनों फिल्मे महिला प्रधान सिनेमा है जिनमे महिला सशक्तिकरण की बात दिखाई गई है। इस मे दर्शकों को समाज को महत्वपूर्ण सन्देश दिया गया है।
यहां काफी लोगों को अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। फैशन शो की विनर और रनरअप को ताज पहनाया गया। 
क्वीन फैशन शो की विजेताओं में ग्रुप ए (5 से 14) में फर्स्ट रूही, सेकन्ड मोक्ष और थर्ड अयान रहे। ग्रुप बी 18 से 25 साल में फर्स्ट जिया चौधरी, सेकन्ड रीना तोमर और थर्ड दीपा डे रहीं। ग्रुप सी 28 से 50 की उम्र में पहला इनाम सिमरन रानी पठान, दूसरा इनाम अनुपमा श्रीवास्तव और तीसरा पुरुस्कार कविता को मिला। इस अवसर पर "मेरे खुदा" का पोस्टर भी लॉन्च किया गया।
Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.