ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज पर कल धूमधाम से निकली बिंदौरी

Apr 29, 2023 - 17:01
Apr 29, 2023 - 17:09
 0
ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज पर कल धूमधाम से निकली बिंदौरी
ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज पर कल धूमधाम से निकली बिंदौरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज के लिए बनाई गई राजस्थानी फिल्म बिंदौरी 28 अप्रैल को रिलीज हुई। इस मूवी का डायरेक्शन अनिल सैनी ने किया है। यह जानकारी मेकर्स की ओर से प्रेस वार्ता में दी गई।

निर्देशक अनिल सैनी ने बताया कि यह फिल्म एक ऐसी कुप्रथा पर आधारित है, जिसमें विशेष समुदाय के बच्चों की शादी में घोड़ी पर बिंदौरी नहीं निकालने दी जाती। इस मूवी का नायक इस प्रथा के खिलाफ आवाज उठाता है और कहता है कि वह अपनी शादी में बिंदौरी निकालेगा और वह भी ऐसी कि अब तक किसी ने नहीं निकाली। इसको बनाने के पीछे उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लोगों काे जागरूक करना है।

फिल्म के लेखक हनुमान रतनू हैं। मेकअप संजय सेन का है। एडिट संदीप सैनी ने किया है। प्रोडक्शन सुनील ने देखा है और संगीत दिया है म्यूजिक करण सिंह ने। डीआई वर्क ममतेश ने संभाला है। मूवी में योगेश बालोत, राशि शर्मा, राजवीर गुर्जर, विनोद भट्ट, सोनम पाटनी, राजन पुरी, सनाया सैनी, धर्म राज, जोनी, राकेश कुमावत (मामा), रवि राठौड़, बाल कलाकार रावेल गौतम, डीओपी सुरेंद्र राज, हितेश सैनी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

स्टेज ऐप से तनुज व्यास ने बताया कि ओटीटी के माध्यम से राजस्थान के कई लोग आज जागरूक भी हो रहे हैं साथ ही मनोरंजन का आनंद ले रहे हैं, स्टेज ना ही अपनी बोली में मनोरंजन का एक उत्तम माध्यम बना है बल्कि नये उभरते रचनाकारों और कलाकारों को रोज़गार भी दे रहा है, वकील साहिबा, घुँघरू, मायरो, नुचवाना, बींद बनूँगो घोड़ी चड़ूँगो जैसी कई फ़िल्में और वेब सीरीज जनता को स्टेज ऐप पर देखने को मिलेगी।

Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.