ब्यूटी पेजेन्ट मिस एन्ड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 4 के पहले ऑडिशन में दिखा टैलेन्ट व ग्लैमर का कॉम्बिनेशन

वेस्टर्न थीम पर ब्लैक एन्ड वाइट वन पीस ड्रेस कोड में मिस व मिसेज कैटेगरी की मॉडल्स ने पेश की अपने सेलेक्शन की दावेदारी। 

Nov 24, 2022 - 12:09
 0
ब्यूटी पेजेन्ट मिस एन्ड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 4 के पहले ऑडिशन में दिखा टैलेन्ट व ग्लैमर का कॉम्बिनेशन
ब्यूटी पेजेन्ट मिस एन्ड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 4 के पहले ऑडिशन में दिखा टैलेन्ट व ग्लैमर का कॉम्बिनेशन

राजधानी जयपुर में रविवार को वैशाली नगर स्थित रोसाडो क्लब में आरके इवेंट्स की ओर से एवं अनंता रिसॉर्ट्स जयपुर और रवि सूर्या ग्रुप के सहयोग से आयोजित किए जा रहे नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एन्ड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 4 के पहले ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर सहित कोटा, अजमेर, बीकानेर, सीकर, जोधपुर व अन्य शहरों से आईं 400 से अधिक मिस व मिसेज कैटेगरी की फीमेल्स मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर अपने सिलेक्शन की दावेदारी पेश की। 

शो आयोजक पवन टांक ने बताया कि यह इस पेजेंट का चौथा सीजन है और इस सीजन का यह पहला ऑडिशन है। इसके बाद अभी पाँच ऑडिशन राउंड्स का आयोजन किया जाएगा। इस पहले ऑडिशन में पूरे राजस्थान से मॉडल्स इस पेजेन्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए जयपुर आईं हैं। सभी मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर ब्लैक एन्ड वाइट वन पीस ड्रेस कोड में पहले रैंप वॉक और बाद में सिंगिंग, डांसिंग व अन्य एक्टिविटीज से जजेज को इम्प्रेस किया। मिस कैटेगरी की 250 और मिसेज कैटेगरी की 150 मॉडल्स ने इस ऑडिशन में हिस्सा किया। फिनाले से पहले सभी फाइनलिस्ट के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट सेशन, रैंप वॉक ट्रेनिंग, योगा व जुम्बा सेशन, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, मेडिटेशन, कैरियर ओरिएंटेड सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। इस पेजेन्ट का ग्रैंड फिनाले 28 दिसंबर को अनंता रिसॉर्ट जयपुर में आयोजित किया जाएगा। 

इस ऑडिशन के दौरान मिस इको इंटरनेशनल इंडिया हर्षिता भम्भाणी, मिस ग्लोब इंडिया फर्स्ट रनरअप सिमरन गुर्जर, मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2018 डॉ. अनुपमा सोनी, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल दीप्ति सैनी, मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 मनप्रीत तनेजा, मिसेज इंडिया ग्लैम आइकॉन 2018 महिमा यादव, सुपरमॉडल अलीशा खान और फैशन स्टाइलिस्ट नम्रता नंदा ने जूरी की भूमिका में पार्टिसिपेंट्स के टैलेंट को परखा। मिस इंडिया ग्लैम 2022 शिवानी जाखड़ और मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2022 शेफाली टाक ने भी प्रोग्राम में शिरकत की। 

ऑडिशन में गेस्ट के रूप में मंदाकिनी फैशन से प्रशांत पोद्दार, चंद्रा फैशन से चंद्र सोनी, मॉल ऑफ जयपुर ऑनर नरेंद्र प्रताप सिंह, रामाज कुरतीज से मोहित टेलर और सोहित टेलर, रवि सूर्या ग्रुप चेयरमैन रविन्द्र प्रताप सिंह, राजस्थान खादी बोर्ड ब्रांड एम्बेसडर हिम्मत सिंह, विश्व हिंदी साहित्य परिषद चांसलर डॉ. एचसी गनेशिया मौजूद रहे।

Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.